बुधवार, 1 सितंबर 2021

4C Lipika For Windows 7 8 10 कम्प्यूटर में हिंदी के चाणक्य फोन्ट



4C Lipika For Windows 7, Windows 10 Tips & Tricks In Hindi 

 हिंदी के फाँट या यूं कहें कि कम्प्यूटर में हिंदी के चाणक्य फोन्ट (Chanakya Font ) या समाचार पत्र Newspaper में प्रयुक्त होने वाले कई तरह के फोन्ट चलाने के लिए हमें आवश्यकता होती है 4सी प्लस की। यह पहले विंडो एक्सपी के लिए बनाया गया और विंडो एक्सपी में सीधा चलाया जा सकता था। लेकिन धीरे धीरे टैक्नोलॉजी बढ़ी तो हम भी अपडेट हो गए। अब विंडो 7 या विंडो 10 में हमें हिंदी भाषा के फोंट चलाने हैं लेकिन चल नहीं रहे है। इसमें हम 4सी लिपिका चलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह भी नहीं चल पा रही है। How to install 4c lipika in Windows 7 and solve keyboard problem issues 
इस  4c lipika को चलाने के लिए कम्प्यूटर में कुछ आसान सी सैटिंग करनी होती है यदि वह हम कर लेते हैं तो आसानी से 4सी लिपिका आपके कम्प्यूटर में चल जाएगा। आज हम उसी सैटिंग के बारे में आपको जानकारी देंगे। यदि आपने हमारा पेज फॉलो नहीं किया है तो फॉलो अवश्य करें ताकि नई-नई अपडेट की जानकारी आपको सबसे पहले मिल सके। 

को विंडो 7 या 10 Windows 7 / Windows 10 में चलाने के लिए हमें क्या करना है।

4clipika for windows 7 64 bit free download 

इसके लिए सबसे पहले आप कम्प्यूटर के कंट्रोल पैनल में जाना होगा। 

कंट्रोल पैनल में जाने के बाद व्यू बाय View by में Category  कैटेगरी चुने

इसके बाद राईट साईड में सबसे उपर का ऑप्शन User Accounts and Family Safety पर क्लिक करें। 

इसमें नई खुली विंडो में सबसे उपर का ऑप्शन User Accounts को चुने और उस पर क्लिक करें। 

इसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमें होगा Make Changes to your user account इसमें सबसे नीचे का ऑप्शन होगा जिसमें Change User Account Control setting होगा उस पर क्लिक करें। 

इसके बाद User Account Control setting डायलॉग बॉक्स खुलेगा 

इसमें Always notify or Never Notify का जो कर्सर बॉक्स है उसमें कर्सर सबसे नीचे Never Notify पर करना है। 

इसके बाद कम्प्यूटर सिस्टम को Restart करें और 4C Lipika पर काम करें। 

जानकारी कैसी लगी इसके लिए कॉमेंट अवश्य करें 

4C Plus Lipika setup Free download how to install 4c lipika 

अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए कॉमेंट करें ताकि आपको जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके।